प्रयागराज: संगम में आयोजित महाकुंभ का मंगलवार (18 फरवरी) को भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। 37 दिनों में 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आज सुबह भी जबरदस्त भीड़ है। संगम आने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगा है। पुलिस डायवर्जन के लिए टीन शेड लगा रही है। आज सुबह 10 बजे तक 53.24 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। वहीं, एक्ट्रेस जूही चावला ने भी संगम में स्नान किया और कहा कि मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी सुबह थी।
अभिनेत्री जूही चावला ने महाकुंभ में शामिल होने पर कहा कि आज मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह थी। इतने लोग, इतनी श्रद्धा के साथ स्नान कर रहे हैं। हमने भी स्नान किया। उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने यहां इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की हैं।
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अभिनेत्री जूही चावला ने #MahaKumbh2025 में शामिल होने पर कहा, "…आज मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह थी… इतने लोग, इतनी श्रद्धा के साथ स्नान कर रहे हैं। हमने भी स्नान किया… उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने यहां इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की हैं।" pic.twitter.com/PnWxsmeqL2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
नागवासुकी की ओर से श्रद्धालुओं की संख्या हुई कम
महाकुंभ के दारागंज नागवासुकी की ओर से मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम देखी जा रही है। मेले में भी को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई अस्थाई बेरिकेडिंग से सुरक्षा इंतजामों के बीच वाहनों को आने-जाने की परमिशन दी जा रही है। शहर से संगम जाने वाले सभी रास्तों पर जाम है, इसलिए नैनी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु अरैल घाट की तरफ जा रहे हैं। इसलिए अरैली के वीआईपी घाट पर भी भारी भीड़ हो गई है।