लखनऊ: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर जरूरी है। दरअसल, चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 पर कन्क्रीट फाउंडेशन के निर्माण का काम शुरू हो गया है। 15 मई से शुरू हुआ काम अब 9 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लागू रहेगा, जिससे कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी परिवर्तन किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर 15 और 16 मई 2025 (02 दिन) तक और प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर 17 मई से 9 जुलाई 2025 (54 दिन) तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। इसके कारण ट्रेनों के आंशिक निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किए जा रहे हैं।
चारबाग स्टेशन से 6 ट्रेन का संचालन निरस्त
इस काम के कारण कई गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण और आंशिक प्रारंभ किया गया है। इनमें छह ट्रेनें शामिल हैं, जो अब लखनऊ स्टेशन के बजाय नजदीकी स्टेशनों जैसे कि कानपुर सेंट्रल और आलमनगर से शुरू या समाप्त होंगी। उदाहरण के तौर पर, झांसी-कानपुर रूट की गाड़ियां 51813 और 51814 अब लखनऊ की जगह कानपुर सेंट्रल से चलेंगी और वहीं समाप्त होंगी। इसी प्रकार, शाहजहांपुर, बलामऊ और बरेली जाने वाली कुछ पैसेंजर गाड़ियां अब आलमनगर से प्रारंभ और वहीं समाप्त होंगी।
सात ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्जन
कुल सात गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जो अब लखनऊ स्टेशन को बायपास करते हुए ऑप्शनल मार्गों से चलेंगी। इनमें श्री माता वैष्णो देवी-गोरखपुर, सीतामढ़ी-गोरखपुर, वरेवल्ली-सीतामढ़ी, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस और अहमदाबाद-गोरखपुर जैसी प्रमुख गाड़ियां शामिल हैं। ये ट्रेनें बाराबंकी, मोहनलालगंज और गोंडा जैसे मार्गों से होकर गुजरेंगी।
लखनऊ स्टेशन के बजाय इन्हें बाराबंकी नगर, ऐशबाग, आलमनगर और उतरिया जैसे वैकल्पिक स्टेशनों पर रोका जाएगा। इससे यात्रियों को लखनऊ से यात्रा करने या वहां उतरने में परेशानी हो सकती है, इसलिए समय रहते ऑप्शनल योजना बनाना जरूरी है।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित गाड़ियों की स्थिति की जानकारी उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से अवश्य प्राप्त करें, जिससे असुविधा से बचा जा सके। इस अस्थायी परिवर्तन के बावजूद रेलवे ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि यात्रियों की यात्रा अधिकतम सुविधा और सुरक्षा के साथ जारी रहे।