उत्तर प्रदेश, राजनीति

सोनभद्र में सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे हेड कॉन्स्टेबल और मां-बेटे समेत छह लोगों की मौत

सोनभद्र में सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे हेड कॉन्स्टेबल और मां-बेटे समेत छह लोगों की मौत

सोनभद्र: जनपद में क्रेटा और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार छत्तीसगढ़ के हेड कॉन्स्टेबल, उनकी मां और बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि कई लोग क्रेटा में फंस गए। गाड़ी को काटकर उन्हें निकाला गया। हादसे के समय कार सवार सात लोग छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से महाकुंभ गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

हादसा रविवार शाम वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे-5A पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हुआ। टक्कर के बाद ट्रेलर चाय पीने उतरे एक ट्रक चालक को रौंदता हुआ एक मकान से टकरा गया। हादसे में चालक समेत एक अन्य राहगीर की भी मौत हुई है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। कार में कई लोग फंस गए थे। गैस कटर मंगाकर कार के दरवाजे काटे गए। शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घायलों को एंबुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर है।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

क्रेटा कार रवि प्रकाश मिश्रा की थी। वह अपनी मां उषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका मिश्रा, बेटे दिव्यांशु मिश्रा, अथर्व मिश्रा और मेड दुर्गा देवी के साथ प्रयागराज जा रहे थे। गाड़ी उनका ड्राइवर सने कादरी उर्फ सनाउल्ला खलीफा चला रहा था। हादसे में रवि प्रकाश, उषा मिश्रा, प्रियंका, अथर्व और ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि दिव्यांशु मिश्रा और दुर्गा देवी और पत्नी प्रियंका गंभीर घायल हैं। ट्रक ड्राइवर मिर्जापुर के कछवा निवासी दया शंकर पाल और मिर्जापुर के थाना नारायणपुर क्षेत्र के बरईपुर निवासी गुड्‌डू शामिल है।

गुड्‌डू सड़क पार करते समय गाड़ी की चपेट में आया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम घटनास्थल पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी जिला अस्पताल में घायलों की देखरेख में जुटे हैं। हादसे के असल कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

परिवार वालों से किया गया संपर्क

सोनभद्र के एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हाथीनाला थाना क्षेत्र में रात 8 बजे सड़क हादसे हुआ, जिसमें ट्रेलर डिवाइडर को क्रॉस करके दूसरी लाइन में आ गया। इस बीच छत्तीसगढ़ नंबर की क्रेटा कार से उसकी टक्कर हो गई। साथ ही एक ड्राइवर की ट्रक की टक्कर में मौत हो गई। हादसे में कुल छह लोगों की मौत हुई है, तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है। परिवार वालों से संपर्क किया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *