माई नेशन, एंटरटेनमेंट डेस्क: प्लेबैक सिंगिंग के अलावा पलक मुच्छल अपने सोशल वर्क के लिए भी पहचानी जाती हैं। हाल ही में सिंगर ने सोशल मीडिया पर आलोक नाम के एक बच्चे के साथ वीडियो शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि आलोक उनका 3000वां पेशेंट हैं, जिसकी हार्ट सर्जरी 11 जून को होनी थी। अब बुधवार (12 जून) को पलक ने वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि आलोक की सर्जरी सक्सेसफुल रही।
पलक मुच्छल ने यह वीडियो शेयर करते हुए आलोक के लिए प्रार्थना करने वालों को शुक्रिया भी कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक वो 3000 गरीब बच्चों की सक्सेसफुल हार्ट सर्जरी करवा चुकी हैं। बता दें कि इस सोशल वर्क के लिए सिंगर का नाम पहले से ही ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ और ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हो चुका है। इसके अलावा पलक को भारत सरकार और अन्य कई संस्थानों ने भी उन्हें अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया है।
And 3000 LIVES SAVED! ♥️
Thank you for your prayers for Alok! The surgery went successfully and he is absolutely fine now! 🙏🏻#SavingLittleHearts pic.twitter.com/AH6BROpMqV— Palak Muchhal (@palakmuchhal3) June 11, 2024
पलक ने 17 भाषाओं में गाए गाने
पलक मुच्छल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पहली फिल्म सलमान खान की ‘वीर’ थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। पलक, सलमान को अपने करियर में बहुत अहम मानती हैं। उन्होंने सलमान की एनजीओ में मदद के लिए आए 100 बच्चों की भी सर्जरी करवाई थी। ‘एक था टाइगर’ और ‘आशिकी 2’ सहित कई फिल्मों के हिट गाने दे चुकीं पलक मुच्छल एक-दो नहीं बल्कि 17 भाषाओं में गाने गा चुकी हैं।