Salman Khan Sikandar Teaser: सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का पहला लुक रिलीज होने के बाद से ही लोगों में दीवानगी का माहौल है। इस एक्शन फिल्म के लिए एकदम सही टोन सेट करते हुए, टीजर में ‘भाईजान’ के सिग्नेचर स्वैग और गुस्से के साथ दिखाया गया है। देरी के बावजूद, टीजर ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। वहीं, कई लोग इस टीजर को एक मैसेज के तौर पर देख रहे हैं। फैंस का कहना है कि भाईजान ने इस टीजर के जरिए अपने दुश्मनों को खास मैसेज भी दिया है।
सिकंदर का टीजर हुआ वायरल
टीजर ने यूट्यूब पर 51 मिलियन से अधिक बार देखा गया, रिकॉर्ड तोड़ दिया और वैश्विक स्तर पर प्लेटफॉर्म पर # 1 पर ट्रेंड करके डिजिटल दुनिया को हिला दिया है। टीजर को दर्शकों और ट्रेड से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। अपनी रिलीज के बाद से, सिकंदर का टीजर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें सलमान खान की दमदार और एक्शन के साथ दमदार वापसी देखने मिल रही है।
पुष्पा 2 को इस मामले में छोड़ा पीछे
फिल्म के प्रभावशाली टीजर के बाद अब खबर है कि इस फिल्म को अकेले हिंदी में 5,000 स्क्रीन पर बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। इसकी तुलना में बात करें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की तो इस फिल्म को हिंदी में 4500 स्क्रीन मिले थे। ऐसे में यह उम्मीद किया जा रहा है कि सिकंदर एक बड़ी ओपनिंग के तैयार है और रिलीज के बाद कोई बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।
फैंस को है ट्रेलर का इंतजार
बता दें कि ईद 2025 पर रिलीज होने वाली, सिकंदर में रश्मिका मंदाना भी हैं। इसे एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। सिकंदर का टीजर जिस तरह से वायरल हो रहा है, इसे देख अब फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।