देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

Shubman Gill: इंग्लैंड में चमके शुभमन, बतौर कप्तान इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Shubman Gill: इंग्लैंड में चमके शुभमन, बतौर कप्तान इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले शुभमन गिल ने मौजूदा इंग्लैंड सीरीज में अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि भारतीय चयनकर्ताओं ने उन पर दांव लगाकर कोई गलती नहीं की है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच जारी है। भारतीय टीम की दूसरी पारी में गिल 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि पहली पारी में उन्होंने 21 रन बनाए थे। इसी के साथ गिल ने इंग्लैंड दौरे पर रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगा दीं।

इस क्लब में शामिल हुए शुभमन

गिल इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 पारियों में 75.4 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 754 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक भी शामिल हैं। गिल एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ बतौर कप्तान 752 रन बनाए थे। अब गिल ने 754 रन बनाकर उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इस मामले में शीर्ष पर सर, डॉन ब्रैडमैन हैं जिन्होंने 1936/37 में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रहते हुए 810 रन बनाए थे।

गिल टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय

गिल ने इंग्लैंड दौरे पर चार शतक लगाए जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वह किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। इस मामले में शीर्ष पर सुनील गावस्कर का नाम दर्ज है, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर 774 रन बनाए थे। अब गिल के नाम इंग्लैंड दौरे पर 754 रन दर्ज हो गए। तीसरे स्थान पर भी सुनील गावस्कर का ही नाम है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में 732 रन बनाए। चौथे स्थान पर यशस्वी जायसवाल का नाम दर्ज है जिन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 712 रन बनाए थे। पांचवें पायदान पर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 692 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *