उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का 1008 कमल पुष्पों से अर्चन, पहुंचे 30 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालु   

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का 1008 कमल पुष्पों से अर्चन, पहुंचे 30 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालु   

मथुरा/द्वारका: देशभर में 16 अगस्‍त को धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान पर नंदलाल का 1008 कमल पुष्पों से अर्चन किया गया। 11 बजकर 55 मिनट पर 5 मिनट के लिए पट बंद कर दिए गए थे। 12 बजकर 5 मिनट पर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को गर्भ गृह से बाहर लाया गया। सोने से सजी चांदी की कामधेनु गाय के दूध से भगवान कृष्ण का अभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान को चांदी के कमल पर बिठाकर 5 क्विंटल पंचामृत से स्नान कराया गया।

वहीं, वृंदावन में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम है। देशभर से लोग यहां पहुंचे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कृष्ण जन्मोत्सव पर 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंचे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुरजी को अर्पित होने वाली पोशाक को 6 महीने में मथुरा के कारीगरों ने तैयार किया है। इसमें सोने-चांदी के तारों का इस्तेमाल किया गया है। कपड़े में इंद्रधनुष के 7 रंगों को रखा गया है।

चंडीगढ़ के इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भीड़

राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में भगवान को 21 तोपों की सलामी दी गई

राजस्थान में नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर 21 तोपों की सलामी दी गई। नाथद्वारा में यह परंपरा 352 सालों से चली आ रही है।

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी मनाई गई

राजस्थान: जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में जन्माष्टमी समारोह

राजस्थान के जयपुर में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गोविंद देव जी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल हुए।

हैदराबाद में इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई

हैदराबाद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में भक्त इस्कॉन मंदिर पहुंचे।

मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का दूध से स्नान किया गया

गोरखपुर में CM योगी ने भगवान कृष्ण की पूजा की

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *