Shravasti News: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गांवों में लोगों की प्रशासन से जुड़ी समस्याओं के निपटारे के लिए विकास खण्ड सिरसिया के ग्राम हेमपुर में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। डीएम ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य यह है कि ऐसे गांव जो जनपद मुख्यालय से दूर हैं और बॉर्डर क्षेत्र से लगे हुए हैं, उन लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाए और जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, उनका लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाया जाए। इसके अलावा भूमि विवादों से संबंधित समस्याओं को भी सुना गया और उनका निराकरण भी कराया गया।
कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि चौपाल में जो भी जनता की समस्याएं या शिकायतें आई हैं, उनकों सूचीबद्ध किया जाए और जिन शिकायतों का तत्काल निराकरण हो सकता है, उसे निस्तारित कर दिया जाए। ऐसी शिकायतें जिनका मौके से निस्तारण कराना संभव नहीं है, उनके निस्तारण की कार्यवाही आज से ही प्रारम्भ कर दी जाए। चौपाल में विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई और जिन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
वहीं, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि चौपाल के जरिए सीमावर्ती गांवों के लोगों की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्रता के आधार पर लाभान्वित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। यदि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से अछूता है तो उसे जोड़ा जा सके।
सीडीपीओ सिरसिया और मुख्य सेविका के खिलाफ जांच के निर्देश
जन चौपाल में ग्रामीण महिलाओं द्वारा पुष्टाहार समय से न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सीडीपीओ सिरसिया एवं मुख्य सेविका की जांच कराकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को तत्काल सेवा से हटाए जाने के निर्देश दिए।
इस जन चौपाल में डीएम और एसपी के अलावा उप जिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।