-
जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, खिलाड़ियों को बांटे ट्रैकसूट
Shravasti News: हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत श्रावस्ती में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अपने पूरे परिवार के साथ ध्वजारोहण कर गार्ड की सलामी ली। जिलाधिकारी ने क्रासकंट्री रेस पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान सुरेश यादव, द्वितीय स्थान बॉबी राना, तृतीय स्थान हर्षित राना, चतुर्थ स्थान इकबाल अहमद, पांचवा स्थान भूषण, छठा स्थान मनोज यादव व सांत्वना पुरस्कार पवन कुमार तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नैना देवी, द्वितीय स्थान अंशू मौर्या, तृतीय स्थान हिमांशी तिवारी, चतुर्थ स्थान सानिया बानो, पंचम स्थान शिवांगी तिवारी व षष्टम स्थान कोमल को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया।
सभी अपने–अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लें: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947 को अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयास और बलिदान से आजादी मिली है, जिसके परिणामस्वरूप आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन सभी वीर-वीरांगनाओं के लिए हम सदैव नतमस्तक रहेंगे जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर यह लड़ाई लड़ी है। उन सबके भारत वर्ष के सुनहरे भविष्य के लिए कुछ सपने थे, स्वतंत्रता दिवस एक अवसर है जब हम उन सपनों को साकार करने के लिए ईमानदारी, सच्चाई, पूर्णनिष्ठा और सदभावना से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लें, ताकि उनका बलिदान व्यर्थ न जाए। उन्होने यह भी बताया कि आजादी के लगभग 80 वर्ष पूर्ण होने को हैं। इस दौरान इस देश ने अनेक उपलब्धियों को हासिल किया है। इसी क्रम में इस जनपद ने भी कई क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल की है।
श्रावस्ती ने भी कई क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल की
जिलाधिकारी ने बताया, विगत चार बार से आईजीआरएस रैंकिंग में प्रथम स्थान एवं सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है, जिनके अथक प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हो सकी है। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर अन्तिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिससे देश के साथ-साथ इस जनपद को भी विकसित बनाया जा सके।
इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त घरों/प्रतिष्ठानों, शहीद स्मारकों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।