श्रावस्ती: आगामी त्योहारों (श्रावण मास, कांवड़ यात्रा, मोहर्रम एवं कजरी तीज) को मद्देनजर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को लेकर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने संबंधित नोडल एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। त्योहारों के दौरान कोई भी नई परम्परा कायम करने का प्रयास नहीं किया जाएगा, जिससे अमन-चैन में बाधा उत्पन्न होने की आशंका हो। यदि कोई भी व्यक्ति अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया जाए, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
डीएम अजय द्विवेदी ने कहा कि सभी अधिकारी जुलूस के दौरान भ्रमणशील रहेंगे। कोई भी अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं रहेगा। मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत जुलूस के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि ताजिए का साइज मानक के अनुरूप रहे और डीजे में साउण्ड की ध्वनि अधिक न रहने पाये, जिससे की कोई भी घटना होने की स्थिति उत्पन्न हो। आने-जाने वाले मार्गों पर साफ-सफाई की व्यवस्था पूर्ण करा ली जाए, जिससे कोई दिक्कत न होने पाए। इसके लिए ग्राम सचिवों, लेखपालों एवं पंचायत सहायकों का सहयोग भी ले सकते है।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही वाली जगहों पर रखें विशेष नजर
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जहां-जहां पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है, वहां पर विशेष निगरानी रखी जाए। यदि कोई विसंगत स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना होती है तो तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाए, जिससे मौके पर ही स्थिति पर संतुलन पाया जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए बिजली, पानी एवं साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सम्बन्धित अधिकारीगण सुनिश्चित करें। डीएम ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिया है कि रोस्टर के मुताबिक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और बार-बार हो रही बिजली कटौती रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई व पेयजल के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी और नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं पेयजल के लिए संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
डीएम ने मोहर्रम को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों, संबंधित अधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि मोहर्रम त्योहार व आगामी पड़ने वाले त्यौहारों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए अपने स्तर से सभी तैयारियां पूरी करा लें, जिससे कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही त्योहार वाले दिन कड़ी सुरक्षा व निगरानी रखेंगे।
जुलूसों के दौरान सादी वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
वहीं, एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मोहर्रम त्योहार को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम करेंगें। त्योहार वाले दिन सजग रहकर कड़ी निगरानी के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने थानों पर पीस कमेटी की बैठक अवश्य करा लें और लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने के निर्देश दें। इसके लिए थानावार ताजियेदारों की सूची बनायी जाए और पूरा विवरण सहित त्योहार रजिस्टर में दर्ज भी किया जाए। जुलूसों के दौरान सादी वर्दी में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा, जिससे अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।
इस बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने किया। बैठक में उप जिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा प्रवीण यादव, उप जिलाधिकारी एस0के0 राय सहित सभी थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।