एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ‘थम्मा’ के प्रमोशन में जुटे हैं, जो इस 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। अपनी हॉरर कॉमेडी की रिलीज के 10 दिन बाद आयुष्मान डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल, फिल्म का नाम तय नहीं है। इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन और महावीर जैन फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी।
एक सूत्र ने बताया कि सूरज बड़जात्या की आखिरी फिल्म ‘उंचाई’ (2022) के बाद राजश्री प्रोडक्शन ने महावीर जैन फिल्म्स के साथ एक बार फिर हाथ मिलाने का फैसला किया है। सूरज बड़जात्या और महावीर जैन दोनों ने ‘ऊंचाई’ में एक-दूसरे के साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया और इसलिए, उन्होंने एक बार फिर साथ काम करने का फैसला किया।
1 नवंबर को फ्लोर पर आएगी
सूत्र ने आगे कहा कि फिल्म 1 नवंबर से फ्लोर पर आएगी। यह एक रोमांटिक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और इसमें सूरज बड़जात्या की ट्रेडमार्क छाप होगी।आयुष्मान के अलावा इसमें शरवरी भी हैं।
‘नागजिला’ के बाद महावीर जैन की यह पारिवारिक मनोरंजक फिल्म उनकी अगली बड़ी फिल्म है। कार्तिक आर्यन अभिनीत, मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सहयोग से बनी इस फिल्म का निर्देशन किया है।