मनोरंजन

अमेरिका में हुई शिवा राजकुमार की सफल सर्जरी, इस गंभीर समस्या से जूझ रहे थे, जानिए हेल्थ अपडेट

अमेरिका में हुई शिवा राजकुमार की सफल सर्जरी, इस गंभीर समस्या से जूझ रहे थे, जानिए हेल्थ अपडेट

Shivarajkumar Surgery: कन्नड़ एक्‍टर शिवा राजकुमार की अमेरिका में सर्जरी हुई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अभिनेता शिवा राजकुमार की हेल्थ को लेकर खबर आई है कि अमेरिका में उनकी सफल सर्जरी हो चुकी है। सर्जरी के दौरान कन्नड़ अभिनेता का कैंसरग्रस्त पित्ताशय निकाला गया है। इसकी जगह अभिनेता के एक आर्टिफिशियल पित्ताशय लगाया गया है।

अमेरिका के मियामी स्थित एक अस्पताल में सर्जरी के बाद अभिनेता का पित्ताशय निकाला गया है। उनका ऑपरेशन करने वाले सर्जन ने यह जानकारी दी है। डॉ. मुरुगेश मनोहरन ने कहा कि अभिनेता की आंत का इस्तेमाल करे एक कृत्रिम पित्ताशय बनाया गया और वह लगाया गया है।

परिवार की तरफ से जारी किया गया बयान

अभिनेता के परिवार की तरफ से भी उनका हेल्थ अपडेट दिया गया है। परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमें शिवा राजकुमार की सेहत से जुड़ी यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है। बुधवार को उनकी सर्जरी हुई और यह सफल रही। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शिवा राजकुमार अब स्थिर हालत में हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा और शिवा राजकुमार की पत्नी गीता भी अभिनेता की सर्जरी के दौरान साथ रहे। बता दें कि मधु बंगरप्पा और शिवा राजकुमार की पत्नी गीता भाई-बहन हैं।

बयान में कहा गया है कि अभिनेता फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में हैं। कुशल चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं। अभिनेता के परिवार ने उनके प्रशंसकों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों को भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने लगातार अभिनेता के लिए प्रार्थना की। बयान में कहा गया कि अभिनेता की सेहत से जुड़ी जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *