Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 92 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स जमा किया है। वे सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये है। वहीं, दूसरे नंबर पर 80 करोड़ रुपये के टैक्स पेमेंट के साथ तमिल सुपरस्टार थलापति विजय हैं। उनकी नेटवर्थ 800 करोड़ रुपये है।
इस लिस्ट के टॉप-5 में अमिताभ बच्चन और सलमान खान का नाम भी शामिल है। सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली हैं। उन्होंने 66 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 38 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है।
शाहरुख दुनिया के तीसरे सबसे अमीर एक्टर
शाहरुख खान दुनिया के तीसरे सबसे अमीर एक्टर बन चुके हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 7,300 करोड़ रुपये है। शाहरुख ने 2023 में लगातार दो ब्लॉकबस्टर फिल्में, जवान और पठान दीं। दोनों ने दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा पार किया। शाहरुख ने हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को भी पीछे कर दिया है। टॉम क्रूज की नेटवर्थ करीब 5,000 करोड़ रुपये है। 11,700 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ टायलर पेरी दुनिया में पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर 9,000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ जैरी सीनफील्ड हैं।