एंटरटेनमेंट डेस्क: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में उनके करीबी दोस्त करण वीर मेहरा उनसे मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे थे, जहां से उन्होंने एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर कर उनके लिए दुआ करने के लिए कहा है।
सोमवार को करण वीर मेहरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अस्पताल का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है, ‘जो मैं चाहता हूं वो ये कि आप लोग इस लड़की के लिए दुआ करें कि ये फुल एनर्जी के साथ जितनी जल्दी हो सके, वापस आए। ये देखो बेचारी।’
ठीक होने की दुआ करें: करण वीर मेहरा
वीडियो में शहनाज हॉस्पिटल बेड में हैं, जहां उन्हें ड्रिप लगी हुई है। कैमरा अपनी तरफ आते देख उन्होंने चेहरा छिपा लिया और फिर कहा, ‘हंसा रहा है मुझे यहां आकर।’ इसके बाद करण ने वीडियो में कहा है, ‘कुछ नहीं हुआ है, इसे नाटक कर रही है। इसको बोलो जल्दी ठीक हो जाए और पार्टी करे हमारे साथ।’
करण वीर मेहरा से पहले शहनाज गिल के भाई ने भी एक तस्वीर शेयर कर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की थी। हालांकि, शहनाज गिल के एडमिट होने की वजह सामने नहीं आ सकी है। इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग की शूटिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटलाइज हुई थीं।