लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए साल पर भी बारिश और भयंकर ठंड का अलर्ट है। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में बारिश की संभावना है, जबकि काशी–प्रयागराज सहित पूर्वी यूपी में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इससे गलन और बढ़ेगी।
इस बीच बुधवार सुबह से कानपुर और गोरखपुर सहित 37 जिले कोहरे की चपेट में हैं। कई जगह विजिबिलिटी शून्य रिकॉर्ड की गई। इससे सड़कों पर कुछ देख पाना भी मुश्किल हो गया। सर्द हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी है। अस्पतालों में हार्ट के मरीज 30% तक बढ़ गए हैं। आलू और सरसों की फसलों पर खतरा मंडराने लगा है।
प्रदेश में शिमला से भी कम तापमान
प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान शिमला (10°C) और मसूरी (8.9°C) से भी कम रहा। मंगलवार की बात करें तो 25 से ज्यादा शहरों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। कानपुर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 4.4°C रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद फुरसतगंज (5.2°C) दूसरे, प्रयागराज (6.4°C) तीसरे और इटावा–बाराबंकी (6.6°C) चौथे नंबर पर रहे।
कोहरे के चलते लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें 10 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। तेजस–शताब्दी जैसी VIP ट्रेनें का भी बुरा हाल है। वाराणसी समेत तमाम एयरपोर्ट्स पर 10 से अधिक फ्लाइटें भी कैंसिल कर दी गई हैं।
तीन दिनों तक भयंकर ठंड का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भयंकर ठंड का अलर्ट जारी किया है। लोगों को बेवजह यात्रा से बचने की सलाह दी है। यूपी सरकार भी अलर्ट मोड में है। स्कूल–कॉलेजों में 1 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। अफसरों को तत्काल फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण प्रदेश में सर्दी में कमी के आसार नहीं हैं। अगले तीन दिनों में रात के साथ ही दिन में भी ठंड और बढ़ेगी। 1 जनवरी को बारिश की संभावना है।
बरेली में 3 दिनों से धूप नहीं निकली
बरेली में 3 दिनों से धूप नहीं निकली है। न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा। आसमान में बादल छाए हुए हैं। हालांकि, कोहरे से थोड़ी राहत जरूर मिली है, कड़ाके की सर्दी में लोगों को ठिठुरने पर मजबूर किए हुए हैं।
इन जिलों में रहेगा घना कोहरा
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात. कानपुर नगर, उन्नाव रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया व आसपास के इलाकों में।