पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला शहर में सेक्टर-27 से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून निवासी एक ही परिवार के सात लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। इनके शव एक कार के अंदर संदिग्ध हालत में मिलें, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में 42 वर्षीय प्रवीण मित्तल, उनके माता-पिता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह पूरा परिवार पंचकूला में बाबा बागेश्वर की कथा सुनने आया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रवीण मित्तल और उनके परिवार पर भारी कर्ज था। उन्होंने कुछ साल पहले टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया था, जो सफल नहीं हो पाया और उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इसी कारण पूरे परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया।
बैंकों से लिया था करीब एक करोड़ का कर्ज
प्रवीण मित्तल की पत्नी के परिजनों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वर्ष 2009 में शादी के बाद यह परिवार पंचकूला में ही रहता था। लेकिन, कर्ज बढ़ने पर ये लोग ‘प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर’ (PO) घोषित हो गए थे और किसी को बिना बताए वहां से चले गए। परिजनों का कहना है कि प्रवीण ने बैंकों से लगभग एक करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और कई जान-पहचान वालों से भी पैसे उधार लिए, जिन्हें कभी लौटाया नहीं गया। परिजनों के अनुसार, बीते कई सालों से उनका इस परिवार से कोई संपर्क नहीं था। उन्होंने बताया कि परिवार एक तरह से समाज और रिश्तेदारों से पूरी तरह कट चुका था।
प्रवीण मित्तल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कार में बैठकर बेहद कमजोर हालत में नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनकी तबीयत बिगड़ी हुई दिखाई दे रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सभी सदस्यों ने संभवत: कार में जहर खाकर आत्महत्या की। सभी के शव कार के अंदर बंद मिले।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या की वजहों की गहराई से जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ज़हर कहां से आया और क्या आत्महत्या पूर्व-नियोजित थी।