उत्तर प्रदेश, राजनीति

चोक हुई नालियों को देख भड़के मंत्री सुरेश खन्ना, जोनल अधिकारी पर कार्रवाई के दिए निर्देश

चोक हुई नालियों को देख भड़के मंत्री सुरेश खन्ना, जोनल अधिकारी पर कार्रवाई के दिए निर्देश

लखनऊ: प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निगम के चार वार्डो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सफाई से संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करें। प्रभारी मंत्री हजरतगंज वार्ड के नरही क्षेत्र, विक्रमादित्य वार्ड के जियामऊ क्षेत्र, गोमती नगर वार्ड के संजय गांधीपुरम तथा स्माइल गंज वार्ड द्वितीय के राधापुरम क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इन क्षेत्रों में सफाई, पानी, सड़क एवं सीवर के संबंध में निरीक्षण के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी जानकारी प्राप्त की।

चोक हुई नालियों को देख भड़के मंत्री सुरेश खन्ना, जोनल अधिकारी पर कार्रवाई के दिए निर्देश

जोन एक के जोनल अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश

नरही क्षेत्र में नालियों के चोक पाए जाने एवं नियमित सफाई न होने की शिकायत को लेकर नाराजगी जाहिर की तथा जोन एक के जोनल अधिकारी पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में नालियों की सफाई कराई जाए। पेयजल की समस्या को लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि पेयजल संबंधी कार्य में तेजी लाते हुए लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नालियों के अतिक्रमण को स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं आमजन का सहयोग लेते हुए हटवाया जाए, जिससे कि नालियों में निर्वाध प्रवाह बना रहे।

सुरेश कुमार खन्ना जियामऊ एवं गोमती नगर वार्ड पहुंचे। उन्होंने सीवर लाइन के निर्माण के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त गोमती नगर वार्ड में रेलवे की जमीन के पास घरों में पानी भरने की समस्या को लेकर उन्होंने नाले की खुदाई हेतु सर्वे के लिए संबंधित को निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री ने इस्माइल गंज वार्ड द्वितीय में मुख्य मार्ग की सड़क के निर्माण कराए जाने के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में सीवर लाइन बनाए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *