उत्तर प्रदेश, राजनीति

मेरठ में स्कॉर्पियो ने पांच लोगों को कुचला, मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत

मेरठ में स्कॉर्पियो ने पांच लोगों को कुचला, मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में दौराला में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने हाईवे पार कर रही चार महिलाओं को रौंद दिया। हादसे में मां-बेटी सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। फरार होने के दौरान स्कार्पियो चालक ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। एक महिला और बाइक सवार को गंभीर हालत में निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। हालांकि, पुलिस तीन की ही मौत की पुष्टि कर रही है। पुलिस की दो टीमें स्कार्पियों और चालक की तलाश में लगाई गई हैं।

वलीदपुर निवासी 19 वर्षीय सविता जाटव अपनी मां उषा, गायत्री और केला के साथ मजदूरी पर गन्ना बुआई कराने गई थीं। सोमवार देर शाम सभी चारों महिलाएं घर लौट रही थीं। गांव के सामने हाईवे पार करने के दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो ने चारों महिलाओं को रौंद दिया।

घायलों का इलाज जारी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दौराला सीएचसी भिजवाया। सीएचसी पर घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान सविता जाटव, उसकी मां उषा और 55 वर्षीय केला देवी की मौत हो गई। गायत्री और बाइक सवार युवक यशवंत की हालत गंभीर बनी हुई है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम

पुलिस अधिकारियों ने हादसे के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई हैं। एक टीम को सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए लगाया गया है। दूसरी टीम हादसे के समय घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ में लगी है। फिलहाल, कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिससे ये भी पता चला है कि वाहन स्कार्पियो की जगह कोई अन्य भी हो सकता है। ऐसे में पुलिस जांच कर रही है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, दौराला में हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने कुछ लोगों को रौंद दिया था। मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत हुई है। दो अन्य घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *