धर्म-कर्म

Sawan 2024: जानें कब है नाग पंचमी समेत प्रमुख व्रत-त्योहार

Sawan 2024: जानें कब है नाग पंचमी समेत प्रमुख व्रत-त्योहार

Sawan 2024: इस बार सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन को श्रावण भी कहा जाता है. पूर्णिमा तिथि के दिन श्रवण नक्षत्र होने की वजह से सावन को श्रावण कहा जाता है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, सावन पांचवां महीना है. इस महीने में भगवान शिव की उपासना का विधान है. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की उपासना से मनोकामना पूरी होती है.

सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का भी खास महत्व है. भक्त पवित्र नदियों से जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. सावन मास में सोमवार, मंगला गौरी व्रत, प्रदोष व्रत, सावन शिवरात्रि व्रत का भी खास महत्व है. आइए जानते हैं सावन में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट.

सावन में पड़ने वाले प्रमुख व्रतत्योहार

  • 22 जुलाई- सावन का पहला सोमवार, श्रावणी मेले का शुभारंभ, कांवड़ यात्रा का आरंभ, महाकाल की पहली सवारी

  • 23 जुलाई- सावन मास का पहला मंगला गौरी व्रत,

  • 24 जुलाई- सावन संकष्टी चतुर्थी व्रत, गजानन संकष्टी चतुर्थी

  • 27 जुलाई- सावन मास की कालाष्टमी, सावन मासिक जन्माष्टमी

  • 29 जुलाई- सावन का दूसरा सोमवार, महाकाल की दूसरी सवारी

  • 30 जुलाई- सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत

  • 31 जुलाई- कामिका एकादशी,

  • 01 अगस्त- सावन का पहला प्रदोष व्रत, गुरु प्रदोष व्रत

  • 02 अगस्त- सावन शिवरात्रि

  • 04 अगस्त- दर्श अमावस्या, हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या

  • 05 अगस्त- सावन का तीसरा सोमवार, महाकाल की तीसरी सवारी

  • 06 अगस्त- सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत

  • 07 अगस्त- हरियाली तीज

  • 09 अगस्त- नाग पञ्चमी

  • 10 अगस्त- कल्कि जयंती

  • 11 अगस्त- भानु सप्तमी, तुलसीदास जयंती

  • 12 अगस्त- सावन का चौथा सोमवार, महाकाल की चौथी सवारी

  • 13 अगस्त- सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी

  • 16 अगस्त- वरलक्ष्मी व्रत, सिंह संक्रांति, सावन पुत्रदा एकादशी

  • 17 अगस्त- सावन का दूसरा प्रदोष व्रत, शनि प्रदोष व्रत

  • 19 अगस्त- सावन का पांचवां सोमवरा, महाकाल की पांचवीं सवारी, सावन पूर्णिमा, रक्षा बंधन, राखी, गायत्री जयंती, संस्कृत दिवस, पंचक आरंभ

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *