Satish Shah Death: मशहूर एक्टर सतीश शाह ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाले सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। डायरेक्टर अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए सतीश शाह के निधन की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि अभिनेता लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों के बीच मातम पसर गया है।
अशोक पंडित ने दी सतीश शाह के निधन की जानकारी
अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए सतीश शाह के निधन की पुष्टि की। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आपको यह बताते हुए दुख और स्तब्धता हो रही है कि हमारे प्रिय मित्र और बेहतरीन अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। हमारे उद्योग जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति। ॐ शांति।’
फिल्मों और टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम थे सतीश शाह
सतीश शाह ने यूं तो अपने करियर में कई यादगार रोल निभाए, लेकिन ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवर्दन साराभाई उर्फ इंदु के रोल से घर-घर में अपनी पहचान बनाई और आज भी इस किरदार के लिए याद किए जाते हैं। इस कॉमेडी शो में उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से खूब सुर्खियां बटोरीं। एक समय पर साराभाई वर्सेस साराभाई टीवी इंडस्ट्री का टॉप कॉमेडी शो हुआ करता था और आज भी इसके वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं।
सतीश शाह ने निभाए कई यादगार रोल
उन्होंने अपने अभिनय करियर में कई प्रतिष्ठित प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने कल हो ना हो, जाने भी दो यारों, मैं हूं ना और साराभाई वर्सेस साराभाई में अपने काम के लिए काफी तारीफें बटोरीं। सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था और उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग कोर्स किया और फिर अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
सतीश शाह का करियर
सतीश शाह ने 1970 में ‘भगवान परशुराम’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, लेकिन असली पहचान अरविंद देसाई की अजीब दास्तां से मिली। इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर में गमन, उमराव जान, पुराना मंदिर, आशिक आवारा, कभी हां कभी ना, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, कहो ना प्यार है, मस्ती, मुझसे शादी करोगी, जाने भी दो यारों, मैं हूं ना, कल हो ना हो, फना, ओम शांति ओम और हमशकल्स जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने ये जो है जिंदगी, घर जमाई, साराभाई वर्सेस साराभाई और कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी शोज में अपने काम से तारीफें हासिल कीं।