लखनऊ: आप द्वारा चलाए जा रहे ‘स्कूल बचाओ अभियान’ के तहत सांसद संजय सिंह ने लखनऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय सहपुरवा, बीकेटी का दौरा किया। संजय सिंह ने बच्चों और अविभावकों के साथ ढाई किलोमीटर दूर विलय किए गए नए स्कूल तक पदयात्रा की। संजय सिंह ने कहा कि जिन मासूम बच्चों के पैरों में चप्पल तक नहीं है, वह ढाई किलोमीटर पैदल कैसे चल कर जाएंगे। संजय सिंह ने कहा कि दलित शोषित और पिछड़ी जाति के लोगों के साथ ऐसा भेदभाव किया जा रहा है, मैं योगी और मोदी से कहना चाहता हूं कि इस गांव में आकर देखिए, आपने किस तरह से इन बच्चों का भविष्य बर्बाद किया है। किस तरह बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया है।
संजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 27000 प्राथमिक स्कूलों को बंद करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यह फैसला गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाला है। आम आदमी पार्टी हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए इस तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल बचाओ अभियान के माध्यम से पार्टी पूरे प्रदेश में सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी और हर बंद स्कूल को दोबारा खुलवाने के लिए जन आंदोलन तेज़ किया जाएगा।