उत्तर प्रदेश, राजनीति

हिंदू मुसलमान के झगड़े से किसी का कोई फायदा नहीं है: संजय सिंह

हिंदू मुसलमान के झगड़े से किसी का कोई फायदा नहीं है: संजय सिंह

बहराइच: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि  हिंदू-मुसलमान के झगड़े से किसी को फायदा नहीं, बीजेपी गैर जरूरी मुद्दे उठाकर वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है। सोमवार को बहराइच में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आप प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में संघर्ष और सेवा के दम पर संगठन का विस्तार करेगी और साथ ही साथ 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवार उतारकर मजबूती से पंचायत का चुनाव लड़ेगी।

भाजपा के लिए बच्चों की शिक्षा प्राथमिकता नहीं

सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 27000 सरकारी स्कूल पहले ही बंद हो चुके हैं, हाल में छपी रिपोर्ट के अनुसार 6000 सरकारी स्कूलों में मात्र एक टीचर है, इसलिए सरकार का फैसला है कि उन 6000 स्कूलों को भी बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में अभी तक जब से मोदी की सरकार आई है, 90000 सरकारी स्कूल बंद हुए हैं। यानी भाजपा के लिए बच्चों की शिक्षा प्राथमिकता नहीं है, स्वास्थ्य प्राथमिकता नहीं है। प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो बड़े मुद्दे हैं जिसमें आम आदमी पार्टी दिल्ली से लेकर पंजाब तक शानदार काम कर रही है, इसलिए यूपी में भी हम इसकी लड़ाई लड़ेंगे और विद्यालयों को बंद ना किया जाए, स्वास्थ्य सेवाएं ठीक की जाए, इसकी लड़ाई लड़ने का काम भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *