लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित राज्य के अलग-अलग शहरों में मंत्री संजय निषाद की फोटो लगे कई पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें निषाद पार्टी प्रमुख को ‘सत्ताईस के खेवनहार’ बताया गया है। राजनीतिक गलियारों में इस पोस्टर की खूब चर्चा हो रही है। वहीं, शुक्रवार (25 अक्टूबर) को मंत्री संजय निषाद ने कहा कि वो एनडीए (NDA) गठबंधन के प्रत्याशियों को उप चुनाव में जिताने के लिए काम करेंगे।
गौरतलब है कि बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक पोस्टर चर्चाओं में था, जिसमें उन्हें ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ बताया गया था। ठीक उसके बाद ही भाजपा के सहयोगी दल यानी की निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद का पोस्टर वायरल हो रहा है। संजय निषाद ने कहा, हम एनडीए प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे। दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष से जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उसे हमारी कोर कमेटी को बताया गया।
हमारे लिए आरक्षण का मुद्दा पहले
मंत्री संजय निषाद ने कहा, कोर कमेटी को बताया गया कि आरक्षण के मुद्दे पर (बैठक में) तय हुआ कि हम आगे बैठकर इसपर बात करेंगे कि इसे कैसे करना है। उन्होंने कहा कि हमारे मंडल कमेटी के लोग, मंडल कॉर्डिनेटर सभी को सही बात बताई गई, क्योंकि विपक्ष के लोग गलत नैरेटिव बनाते हैं। हमारी शुरू से यही मांग है, हमारे लिए आरक्षण प्रथम मुद्दा है।
अखिलेश यादव को बताया गया ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’
इससे पहले समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास एक पोस्टर सांसद अखिलेश यादव को जन्मदिवस की बधाई देते हुए लगाया गया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। इस पोस्टर में अखिलेश की फोटो के साथ लिखा है ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’।