उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

UP News: BJP से नाराजगी के बीच संजय निषाद ने की ब्रजेश पाठक से मुलाकात, जानिए क्या हुई बात?

UP News: BJP से नाराजगी के बीच संजय निषाद ने की ब्रजेश पाठक से मुलाकात, जानिए क्या हुई बात?

UP News: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने गोरखपुर में बीजेपी को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो यूपी की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बीजेपी से नाराजगी जाहिर की और गठबंधन तोड़ने की भी बात की. अब बीजेपी से नाराजगी के बीच कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की है.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर की हैं. एक्स पर किए पोस्ट में संजय निषाद ने लिखा- लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश की समृद्धि, विकास एवं जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई. आज का नया उत्तर प्रदेश प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. संयुक्त प्रयास से हमें देश में अपने प्रदेश को हर क्षेत्र में नंबर एक पर लाना है.

UP News: BJP से नाराजगी के बीच संजय निषाद ने की ब्रजेश पाठक से मुलाकात, जानिए क्या हुई बात?

वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इस मुलाकात को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-  आवास पर मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. संजय निषाद से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश की समृद्धि, विकास एवं जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई. आज का नया उत्तर प्रदेश प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. संयुक्त प्रयास से हमें देश में अपने प्रदेश को हर क्षेत्र में नंबर एक पर लाना है.

फायदा नहीं मिल रहा है, तो गठबंधन तोड़ देंसंजय निषाद

बता दें कि गोरखपुर में प्रेस कॉनफ्रेंस करते हुए संजय निषाद ने कहा था कि बीजेपी को लगता है कि हम लोगों से फायदा नहीं मिल रहा है, तो गठबंधन तोड़ दें, बाहरी नेताओं से क्यों हम लोगों को उल्टा-सीधा बुलवाते हैं. उन्होंने कहा कि साल 2024 के चुनाव में हमें कुछ नहीं मिला लेकिन, अब देखते हैं कि 2027 में क्या होता है. हमें भीख मांगने की जरूरत नहीं है. वहीं उनका कहना है कि निषाद समाज की नाराजगी के कारण बीजेपी को 43 सीटों का नुकसान हो सकता है, उन्होंने बीजेपी से अपने सहयोगियों पर विश्वास और सम्मान बनाए रखने को कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *