Spirit Movie Controversy: फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी आगामी मूवी ‘स्पिरिट’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म से दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद अब तृप्ति डिमरी को बतौर लीड एक्ट्रेस शामिल किया गया है। लेकिन मगर, दीपिका के फीस और काम के घंटों को लेकर फिल्म छोड़ने का विवाद अब गहराता जा रहा है, क्योंकि अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस संदीप रेड्डी वांगा दीपिका पादुकोण के इस फैसले से नाखुश हैं। निर्देशक ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिसे दीपिका पादुकोण से जोड़कर देखा जा रहा है।
‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ फिल्मों का निर्देशन करने वाले संदीप रेड्डी वांगा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जो अब सुर्खियां बटोर रहा है। इस पोस्ट में संदीप ने लिखा है, “जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो मैं उस पर 100% भरोसा करता हूं। हमारे बीच एक अनकहा एनडीए (नॉन डिस्क्लोज एग्रीमेंट) होता है। लेकिन ऐसा करके, आपने उस व्यक्ति को डिस्क्लोज कर दिया है, सामने ला दिया है, जो आप वास्तव में हैं। एक युवा एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को बाहर करना? क्या यही आपका फेमिनिस्म है?
डायरेक्टर ने आगे लिखा- एक फिल्म निर्माता के रूप में मैंने अपने क्राफ्ट के पीछे सालों की कड़ी मेहनत की है। मेरे लिए फिल्म मेकिंग ही सब कुछ है। आपको यह समझ में नहीं आया। आपको यह समझ में नहीं आएगा। आपको यह कभी नहीं समझ में आएगा। ऐसा करो अगली बार पूरी कहानी बोलना, क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। मुझे ये कहावत बहुत पसंद है- ‘खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे।’ साथ ही संदीप रेड्डी वांगा ने हैशटैग में डर्टी पीआर गेम्स भी लिखा है।
When I narrate a story to an actor, I place 100% faith. There is an unsaid NDA(Non Disclosure Agreement) between us. But by doing this, You've 'DISCLOSED' the person that you are….
Putting down a Younger actor and ousting my story? Is this what your feminism stands for ? As a…— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) May 26, 2025
फैंस ने पोस्ट को दीपिका से जोड़ा
हालांकि, संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया और न ही अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ का कोई जिक्र किया है। लेकिन उनके इस पोस्ट को देखकर ऐसा लगता है कि ये उन्होंने दीपिका पादुकोण पर एक तंज कसा है। क्योंकि हाल ही में एक रिपोर्ट में ‘स्पिरिट’ की कहानी के बारे में जानकारी लीक गई थी। जिसको लेकर फैंस का मानना है कि ये दीपिका पादुकोण की पीआर टीम ने फिल्म से उनके बाहर होने और तृप्ति डिमरी के फिल्म में शामिल होने पर किया गया था। हालांकि, ये सब फैंस के कयास हैं और संदीप रेड्डी वांगा की पोस्ट के बाद फैंस इसे दीपिका से जोड़कर देख रहे हैं। हां, इतना तो साफ है कि अब ये मामला आगे बढ़ सकता है।
इस वजह से दीपिका ने छोड़ी फिल्म
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने भुगतान और काम के घंटों को लेकर हुए मतभेदों के बाद ‘स्पिरिट’ छोड़ दी थी। कई रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि उन्होंने 40 करोड़ रुपये की फीस और आठ घंटे की शिफ्ट की मांग की थी। इसको लेकर उठे मतभेदों के बाद दीपिका फिल्म से बाहर हो गईं। इसके बाद तृप्ति डिमरी को फिल्म में शामिल कर लिया गया।