उत्तर प्रदेश, राजनीति

Sambhal Violence: DIG ने कहा- संभल में स्थिति सामान्‍य है, राम गोपाल यादव बोले- प्रशासन ने जानबूझकर पैदा की अशांति

Sambhal Violence: DIG ने कहा- संभल में स्थिति सामान्‍य है, राम गोपाल यादव बोले- प्रशासन ने जानबूझकर पैदा की अशांति

Sambhal Violence: उत्‍तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा का मंगलवार (26 नवंबर) को तीसरा दिन है। स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन इंटरनेट आज भी बंद है। पूरे शहर में आरएएफ पुलिस फोर्स के साथ मार्च कर रही है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग है। हिंसा प्रभावित इलाके में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। अधिकतर लोग या तो घर छोड़कर चले गए या फिर बाहर नहीं निकल रहे हैं।

संभल डीआईजी मुनिराज जी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि संभल में स्थिति सामान्य है। दुकानें खुल गई हैं। लोगों का आवागमन अच्छे से चल रहा है। स्कूल खुलने के बारे में ज़िलाधिकारी बताएंगे। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।

सपा सांसद ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि प्रशासन ने जानबूझकर वहां अशांति पैदा करने का काम किया। अगर कहीं से न्याय नहीं मिलेगा तो निराश होकर व्यक्ति क्या करेगा? अगर प्रशासन इजाजत देगा तो हमारा प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा। संसद में हमारी प्राथमिकता संभल का मुद्दा है, हम इसे छोड़ नहीं सकते।

इधर, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर को धमकी मिली है। सोमवार को उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया पर उनकी मां को गाली दी जा रही है। जैन ने कहा कि मैं लड़ रहा हूं, लड़ता रहूंगा। जिसको जो धमकी देनी है देता रहे, मैं अपना काम करता रहूंगा।

शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने कही ये बात

इसके अलावा सोमवार दोपहर शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्‍होंने कहा, मस्जिद के वजूखाने से एसडीएम ने पानी निकलवाया। यह पानी बहकर जब मस्जिद के बाहर आया तो भीड़ इकट्ठा हुई। लोगों को लगा कि मस्जिद के भीतर खुदाई चल रही है। जब लोगों ने सीओ से पूछा कि अंदर क्या हो रहा है, तो उन्होंने गाली दी, लाठी चलाई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस ने करीब 3 बजे उन्हें हिरासत में ले लिया। करीब साढ़े 4 घंटे बाद साढ़े 7 बजे जफर को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा। हालांकि, SP कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि हमने जफर अली को हिरासत में नहीं लिया था। बातचीत के लिए कोतवाली बुलाया था।

सोमवार को संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने की FIR दर्ज की है। पुलिस ने हिंसा से जुड़े मामले में 7 FIR दर्ज की हैं। इनमें 6 नामजद और 2500 से ज्यादा अज्ञात हैं। अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। पथराव, फायरिंग में 4 लोगों की मौत हुई। कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह ने दावा किया किसी की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम में देशी तमंचे की गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *