मनोरंजन

Rakht Brahmand में दिखेगा सामंथा का एक्शन अवतार, इस हीरो के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन  

Rakht Brahmand में दिखेगा सामंथा का एक्शन अवतार, इस हीरो के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन  

Rakht Brahmand Movie: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाली एक्‍ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं। वह ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में फिर एक्शन के साथ वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में एक्‍ट्रेस बॉलीवुड एक्‍टर आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। इस सीरीज के निर्देशन की कमान ‘तुम्बाड’ फेम राही अनिल बर्वे ने संभाली है। इसे फैमिली मैन और सिटाडेल के निर्माता राज और डीके ने निर्मित किया है।

तेलुगु 123 के अनुसार, आदित्य रॉय कपूर और सामंथा एक साथ नजर आएंगे। एक्‍टर सिटाडेल के बाद एक बार फिर एक्शन करते हुए नजर आ सकती हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, हाल ही में आदित्य रॉय कपूर ने ‘रक्त ब्रह्मांड’ का एक्शन से भरपूर पहला शेड्यूल पूरा किया है। कहा जा रहा है कि इस हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने तलवारबाजी, हथियार चलाने और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली।

लीड रोल में नजर आएंगे आदित्य रॉय कपूर

राज एंड डीके की इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में आदित्य रॉय कपूर लीड रोल निभाएंगे। आदित्य के सीरीज में लीड एक्टर के तौर पर एंट्री होने के बाद करण जौहर ने उनकी तारीफ करते हुए एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी कमाल बताया। हाल ही में आदित्य ने भी एक इंटरव्यू में निर्माताओं के साथ काम करने के अनुभवों को साझा किया। ‘रक्त ब्रम्हांड’ के स्टार कास्ट की बात करें तो आदित्य और सामंथा के अलावा ‘मिर्जापुर’ फेम अली फजल, वामिका गब्बी और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर सट्रीम होगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *