मनोरंजन

सलमान खान का गजब ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस बोले- ‘भाई इज बैक’

सलमान खान का गजब ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस बोले- 'भाई इज बैक''

Salman Khan Transformation: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और 59 की उम्र में भी वे काफी यंग और डैशिंग दिखते हैं. हालांकि कुछ टाइम पहले एक्टर ने वेट गेन कर लिया था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. लेकिन बॉलीवुड के भाईजान ने एक बार फिर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से चौंका दिया है. एक्टर के नए लुक पर फैंस भी फिदा हो गए हैं.

सलमान खान का लेटेस्ट फोटोज में दिखा स्लिम अवतार

बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर अपने शानदार नए लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सिकंदर अभिनेता को हाल ही में उनके रेस 3 के को-एक्टर साजन सिंह द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा गया. फोटोज में सलमान काफी स्लिम और फिट दिखाई दे रहे हैं. फैंस एक्टर के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख हैरान रह गए हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में सलमान साजन और उनके परिवार के साथ पोज देते हुए ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने नजर आ रहे हैं.

सलमान खान के नए लुक पर लट्टू हुए फैंस

वहीं सिकंदर के बाद सलमान खान के इस मेकओवर की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक प्रशंसक ने लिखा, “भाई वापस शेप में आ रहे हैं”, जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, “एक नंबर भाईजान।” तीसरे ने कहा, “सलमान बहुत फाइन लग रहे हैं.”

अपकमिंग फिल्म के लिए किया है सलमान खान ने ट्रांसफॉर्मेशन

बताया जा रहा है कि सलमान खान ने अपनी अकमिंग गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित वॉर ड्रामा फिल्म के लिए अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है. फिल्म में सलमान सेना अधिकारी कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाते नजर आएंगे. ये रोल उनके करियर का अब तक का सबसे चुनौतिपूर्ण और इमोशनल बताया जा रहा है. बॉ

इस फिल्म के लिए न केवल फिजिकल फिटनेस की जरूरत है बल्कि इमोशनल और मानसिक दृढ़ता की भी जरूरत है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, “वह केवल वर्दी नहीं पहन रहे हैं, वह एक नेशनल हीरो की कहानी को अपने कंधों पर उठा रहे हैं. वह जिस AK-47 को लेकर चलेंगे, वह केवल एक प्रतीक है. असली चुनौती मुश्किल क्लाइमेट, पतली पहाड़ी हवा और लंबे समय तक शूटिंग करने में है.” इसके लिए वे कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *