Sikandar Online Leak: सलमान खान की मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर, ‘सिकंदर’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. हालांकि फिल्म के रिलीज होते ही मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल सलमान खान की ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है जिसकी वजह से इसके कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.
रिलीज होते ही ‘सिकंदर’ हुई ऑनलाइन लीक
सलमान खन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होते ही फुल एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हो गई है. ये फिल्म तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, फिल्मीज़िला और टेलीग्राम ग्रुप जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर फ्री में देखन के लिए अवेलेबल है. इन वेबसाइट्स पर फिल्म के अवैध डाउनलोड और स्ट्रीमिंग लिंक दिए गए हैं. फिल्म के पायरेसी का शिकार होने की वजह ये इसके बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर काफी असर पड़ सकता है.
सख्त एंटी-पायरेसी कानूनों और अवैध स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लगातार कार्रवाई के बावजूद, पाइरेसी बॉलीवुड के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है। सिकंदर के मामले में, लीक सिनेमाघरों में कैमकॉर्डर रिकॉर्डिंग से हुई हो सकती है, जिसे बाद में कुछ ही घंटों में HD क्वालिटी में अपलोड कर दिया जाता है. एक एक्स यूजर ने भी दावा किया है कि ‘सिकंदर’ ऑनलाइन लीक हो गई है.
‘सिकंदर’ स्टार कास्ट
‘सिकंदर’ का डायरेक्शन ए आर मुरुगॉदास ने किया है. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी बज है जिसके चलते रिलीज के पहले दिन फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर और पैसा वसूल बता रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी की ये ‘सिकंदर’ साल की सबसे बड़ी ओपनर बन पाती है या नहीं?