मनोरंजन

Salman Khan: ‘दस का दम’ से ‘बिग बॉस 19’ तक, इतनी बढ़ गई है ‘दबंग खान’ की फीस, सुनकर लगेगा झटका

Salman Khan: 'दस का दम' से 'बिग बॉस 19' तक, इतनी बढ़ गई है ‘दबंग खान’ की फीस, सुनकर लगेगा झटका

Salman Khan News: बॉलीवुड के सुपरस्टार ‘दबंग’ सलमान खान एक बार फिर पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 के साथ वापस आ चुके हैं. शो का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ है. बिग बॉस 19 की शुरुआत जबरदस्त हुई है. सलमान खान का स्वैग और स्टाइल देखने वाला है. उन्होंने हर कंटेस्टेंट को अपने यूनिक ह्यूमर से इंट्रोड्यूस करवाया है. बिग बॉस के अलावा सलमान खान रियलिटी शो दस का दम होस्ट कर चुके हैं. जिससे उन्हें बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है. दस का दम से लेकर बिग बॉस तक सलमान खान की फीस में बहुत इजाफा हो चुका है. जिसे सुनकर आपको झटका लगेगा. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

सलमान खान को बिग बॉस 19 में होस्ट करने के इस बार कम फीस मिल रही है क्योंकि उनके अलावा फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर भी शो को होस्ट करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान शो को सिर्फ 15 हफ्तों तक ही होस्ट करेंगे उसके बाद बाकी लोग इसे होस्ट करेंगे.

बिग बॉस के लिए मिल रही है इतनी फीस

सलमान खान को बिग बॉस के पिछले सीजन के लिए मोटी रकम मिली थी. इस बार शो 5 महीने तक चलने वाला है और वो सिर्फ 15 हफ्तों तक ही इसे होस्ट करेंगे इस वजह से उनकी फीस कम है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान बिग बॉस 19 को होस्ट करने के लिए 150 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. अगर वो पूरा सीजन होस्ट कर रहे होते तो ये रकम काफी ऊपर जाने वाली थी.

दस का दम के लिए मिली थी इतनी फीस

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने दस का दम सीजन 3 के लिए 78 करोड़ चार्ज किए थे. उन्होंने शो के 26 एपिसोड्स होस्ट किए थे जो साल 2018 में आया था. सलमान खान का दस का दम के सीजन 3 की फीस उनके सीजन 2 से कई ज्यादा थी. हालांकि ये बिग बॉस 11 की फीस से बहुत कम थी जो सलमान ने 2018 में खत्म किया था.

दस का दम के सीजन 2 के लिए सलमान खान को 20 करोड़ मिले थे. वो पर एपिसोड 80 लाख चार्ज करते थे. ये शो 25 एपिसोड्स तक चला था. दस का दम के सीजन 3 के बाद फैंस को चौथे सीजन का इंतजार था लेकिन चैनल ने शो लाने का प्लान ड्रॉप कर दिया. फैंस सीजन 4 का अभी भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *