Sikandar Movie Update: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की कोई भी फिल्म अब देश में हिंदी में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में नहीं है। सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की गिनती सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 13वें नंबर पर है और इसने भी सिर्फ तीन दिन में 100 करोड़ रुपये कमाए हैं। सलमान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज के आठवें दिन किसी तरह 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है। फिल्म को सलमान खान की मेगाफ्लॉप फिल्म घोषित कर दिया गया है।
सलमान खान की फिल्मों का ईद पर होने वाला धमाका इस बार फुस्स रहा। अभी दो साल पहले दिवाली पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ ने सिर्फ दो दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। सलमान के प्रशंसकों ने ये फिल्म देखने के लिए दबाकर एडवांस बुकिंग कराई। लेकिन, फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और यही वजह रही कि करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फिल्म अपनी बजट भर की कमाई भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर सकी। ऐसा ही कुछ हाल फिल्म ‘सिकंदर’ का होता नजर आ रहा है।
घिसट-घिसटकर कमाए 100 करोड़
ईद से एक दिन पहले 30 मार्च को रिलीज हुई ए आर मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ की ओपनिंग ही खराब रही। फिल्म ने रिलीज के पहले आठ दिनों में इस तरह से कलेक्शन किया:
दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला (रविवार)- 26.00
दूसरा- 29.00
तीसरा- 19.50
चौथा- 09.75
पांचवां- 06.00
छठा- 03.50
सातवां- 04.00
आठवां (दूसरा रविवार)- 04.50
कुल कमाई- 102.25
सलमान खान के स्टारडम पर दाग
सलमान खान की फिल्म की इतनी सुस्त कमाई हाल फिलहाल के बरसों में किसी फिल्म की नहीं हुई। इससे पहले साल 2014 में रिलीज फिल्म ‘किक’ ने रिलीज के पांचवें दिन सौ करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पूरा किया था। फिल्म ‘एक था टाइगर’ को भी सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में पांच दिन लगे थे। अब ‘सिकंदर’ ने सौ करोड़ रुपये कमाने में आठ दिन लगाकर सलमान के स्टारडम पर नया दाग लगा दिया है।