मनोरंजन, सोशल मीडिया

संगम में उतरीं रुपाली गांगुली, आस्था की डुबकी लगाकर बोलीं- ‘आलौकिक’

संगम में उतरीं रुपाली गांगुली, आस्था की डुबकी लगाकर बोलीं- 'आलौकिक’

Mahakumbh 2025: रेमो डिसूजा, अनुपम खेर, विद्युत जामवाल जैसे बॉलीवुड स्टार्स के बाद अब रुपाली गांगुली भी महाकुंभ पहुंच गई हैं। यहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई है जिसकी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। रुपाली गांगुली ने दो दिन संगम में स्नान किया है। उनके साथ उनके पति और बेटे ने भी आस्था की डुबकी लगाई है। प्रिंटेड सूट, गले में रुद्राक्ष की माला पहने और आंखों पर काला चश्मा लगाए रुपाली गांगुली बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ियां, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस पूरे सुहागन लुक में दिखाई दीं। तस्वीरों में एक्ट्रेस संगम में डुबकी लगाते नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्हें गंगा मैया को प्रणाम करते भी देखा गया। रुपाली गांगुली इस दौरान अपने पति और बेटे संग भी पोज देती दिखीं। तस्वीरों में उन्हें नाव पर बैठे देखा गया। रुपाली ने पोस्ट के साथ लिखा- ‘अलौकिक, अविस्मरणीय, अद्भुत, सनातन, गंगा मैया, महाकुंभ, शाही स्नान 12-किट-2025, परिवार के साथ यह अनुभव पाकर धन्य हो गया।’

संगम में उतरीं रुपाली गांगुली, आस्था की डुबकी लगाकर बोलीं- 'आलौकिक’

कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हम इतने मंत्रमुग्ध थे कि स्नान के दौरान पारंपरिक तस्वीरें लेना भूल गए। ये स्क्रीन ग्रैब हैं। आस्था, लोग, धर्म, शक्ति, सभी को शामिल करने वाली और भारी दिव्यता। हर हर गंगे। हर हर महादेव।’

वहीं दूसरे दिन के स्नान की तस्वीरें शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा- ‘मां गंगा स्नान, माघ पूर्णिमा ब्रह्मा उत्सव में फिर से गंगा मैया में सभी परिवारजनों और दोस्तों के नाम की पहचान लाई गई। ठंड बहुत थी लेकिन भक्ति और धर्म के विश्वास की ज्योत मन में जल रही थी और शाश्वत अभिनंदन रहेगी। हर हर गंगे। हर हर महादेव।’

संगम में उतरीं रुपाली गांगुली, आस्था की डुबकी लगाकर बोलीं- 'आलौकिक’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *