बरेली: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर बरेली में शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर बरेली पुलिस लाइन से गांधी उद्यान तक ‘रन फॉर यूनिटी 2025’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर एसपी सिटी मानुष पारीक,एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एएसपी शिवम आशुतोष,एएसपी सोनाली मिश्रा, सीओ सिटी आशुतोष शिवम, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव समेत हजारों पुलिसकर्मी, पीएसी जवान और एनसीसी कैडेट शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे लगाकर देश में एकता और अखंडता का संदेश दिया।
एकता, अखंडता और सद्भावना का संदेश
एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्श और उनके योगदान से देश की एकता मजबूत हुई। उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे हर स्तर पर समाज में शांति, भाईचारा और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लें। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि एक विचार है – जो हमें जोड़ता है, तोड़ता नहीं।
#RunForUnity सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर बरेली में भव्य दौड़! @adgzonebareilly श्री रमित शर्मा, @igrangebareilly श्री अजय साहनी व #SSPBareilly श्री अनुराग आर्य ने राष्ट्र की एकता, सद्भावना एवं अखंड भारत का संदेश दिया।#EktaDiwas#RashtriyaEktaDiwas#SardarPatel150 pic.twitter.com/EOQ2A7ALHy
— Bareilly Police (@bareillypolice) October 31, 2025
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बरेली पुलिस देश की एकता और अमन के लिए हर पल समर्पित है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन पर सभी अधिकारियों और जवानों ने ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ भी ली। उन्होंने देश की अखंडता और आंतरिक सुरक्षा के लिए खुद को समर्पित करने का प्रण लिया।
जनभागीदारी से बना आयोजन खास
“रन फॉर यूनिटी 2025” में शहर के स्कूली बच्चे, कॉलेज छात्र और स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। हर वर्ग के लोगों ने तिरंगा लेकर दौड़ में भाग लिया। पुलिस लाइन से शुरू हुई दौड़ गांधी उद्यान पर जाकर समाप्त हुई।
एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस निष्ठा से देश को जोड़ा, वही आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना है।