बरेली: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से एक हादसा हो गया। खंजनपुर गांव में शनिवार सुबह बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान एक पोल टूटकर 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक नारायण लाल पर गिर गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रैक्टर की मदद से तार खींच रहे थे। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते पोल असंतुलित होकर टूट गया। हादसे के बाद कर्मचारी मौके से फरार हो गए। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि कार्यस्थल पर न तो बेरिकेडिंग की गई थी और न ही सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा था।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
अवर अभियंता साबिर खान और कर्मचारी मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर स्थिति को शांत किया। नारायण लाल के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। हादसे के समय उनके दो बेटे कांवड़ यात्रा के लिए बरेली गए हुए थे। पिता की मृत्यु की खबर सुनते ही वे घर लौट आए। नवाबगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।