Rohit Sharma and Virat Kohli on MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर जियो हॉटस्टार ने ‘7 शेड्स ऑफ एमएस धोनी’ नाम का स्पेशल शो बनाया। इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे क्रिकेटरों ने धोनी पर अपनी राय रखी। इस दौरान रोहित ने कहा कि धोनी में युवा खिलाड़ियों से जुड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने की खास क्षमता है। वहीं, विराट ने भी अपने अनुभव, खास पल और खेल और अपने जीवन पर धोनी के स्थाई प्रभाव के बारे में जानकारियां साझा कीं।
कोहली का धोनी को लेकर बयान
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शो के दौरान 2019 वनडे विश्व कप के दौरान एमएस धोनी के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया। कोहली ने कहा, ‘उनका सबसे बड़ा कौशल सबसे कठिन क्षणों में धैर्य बनाए रखना है। यही कारण है कि वह इतने अच्छे हैं, क्योंकि वह दबाव में सही निर्णय लेने में सक्षम हैं। वह हमेशा शांत और संयमित रहते हैं और वह खुद को उस मानसिक स्थिति में आने देते हैं, जहां वह सबसे महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। जब मैं भारतीय टीम में आया, तो वह मेरे कप्तान थे और वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।’
रोहित का धोनी को लेकर बयान
वहीं, रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2021 के दौरान ड्रेसिंग रूम में MSD की मौजूदगी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने 2007 में उनके नेतृत्व में अपना विश्व कप डेब्यू किया था। तब से हमारा सफर बहुत लंबा रहा और हमने साथ में बहुत क्रिकेट खेला। युवाओं से जुड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने की उनकी क्षमता, चाहे खेल की स्थिति हो या खिलाड़ी का प्रदर्शन, वास्तव में कुछ खास है। वह हमेशा एक खिलाड़ी के आसपास एक शांत माहौल बनाने की कोशिश करते हैं, ताकि वे असुरक्षित महसूस न करें। मेरा मानना है कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण गुण है।’