उत्तर प्रदेश, राजनीति, होम

वाराणसी में सड़कों पर भरा पानी, अखिलेश यादव ने ‘क्योटो’ से तुलना कर कसा तंज

यूपी में 8 रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम, अखिलेश यादव ने सरकार को दी नसीहत

Akhilesh Yadav News: वाराणसी में मानसून की भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। जल जमाव के चलते आवागमन में भी परेशानी हो रही है। सड़कें पानी से लबालब नजर आ रही हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जापान के क्योटो शहर का उल्लेख करते हुए वाराणसी से सांसद पीएम मोदी पर तंज कसा है।

‘प्रधान संसदीय क्षेत्र में क्योटो डुबकी लगाता है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने काशी को जापान के क्योटो शहर के समकक्ष बनाने की पहल की थी। वहीं , बारिश के बाद वाराणसी की सड़कों पर जलजमाव हुआ तो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव तंज कसने से नहीं चूके। झमाझम बारिश में डूबी सड़कों की तस्वीर के साथ उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यहां पर इतिहास इसी तरह हर बार दोहराता है, प्रधान संसदीय क्षेत्र में क्योटो डुबकी लगाता है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारी बारिश, जलजमाव और बाढ़ को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अति वर्षा के चलते जमाव के हालात का तत्काल समाधान निकाला जाए। साथ ही नेपाल की तरफ से आनेवाली नदियों में ज्यादा पानी के चलते जिन इलाकों में पानी भर गया है उन इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और राशन की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *