स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं। यह जानकारी न्यूज एजेंसी PTI ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से दी है।
गौरतलब है कि पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन चोट लग गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,उनके दाहिने पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है। स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखा है और डॉक्टर्स के अनुसार पंत को कम से कम छह हफ्ते आराम करना होगा।
इंजर्ड होकर रिटायर्ड हर्ट हुए पंत
भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में इंजर्ड हो गए थे। ओवर की चौथी बॉल क्रिस वोक्स ने स्लोअर यॉर्कर फेंकी। पंत रिवर्स स्वीप खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर जूते से जा लगी। इंग्लैंड ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया। पंत दर्द में कराहते नजर आए।
STORY | Rishabh Pant out of England series with fractured toe
READ: https://t.co/OVTOlVsBBR
(PTI Photo) pic.twitter.com/PvIFLRQnr6
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2025
फिजियो टीम उन्हें चेक करने के लिए मैदान में आई। पंत का दर्द कम नहीं हुआ, जूता खोलने पर उनके पैर में सूजन नजर आई। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर वैन में बैठाकर बाहर ले जाया गया। वे 37 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की।
रिटायर्ड हर्ट क्या होता है?
यदि कोई बल्लेबाज चोटिल होकर मैदान छोड़ता है, तो वह बाद में दोबारा बल्लेबाजी के लिए लौट सकता है। पंत रिटायर्ड हर्ट हुए थे, ऐसे में अगर पंत फीट होते तो फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते थे, लेकिन अब केवल 10 बल्लेबाज ही बैटिंग कर सकते हैं। वहीं, विकेटकीपिंग के लिए ध्रुव जुरेल आ सकते हैं।
क्या कहते हैं नियम?
ICC के नियमों के अनुसार, बल्लेबाजी रिप्लेसमेंट तभी मिलता है जब खिलाड़ी को कन्कशन (सिर में चोट) लगी हो। यदि किसी खिलाड़ी को सिर पर चोट लगे और वह उलझन, चक्कर या धुंधला दिखाई देने की शिकायत करे, तब उसे कन्कशन सब्स्टीट्यूट दिया जा सकता है। उस स्थिति में समान भूमिका निभाने वाला खिलाड़ी टीम में शामिल किया जाता है। पंत को सिर में नहीं, पैर में चोट लगी है, इसलिए भारत को न तो उनका बैटिंग सब्स्टीट्यूट मिलेगा, न ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट।
क्या जुरेल विकेटकीपिंग कर सकते हैं?
अगर ऋषभ पंत फिट नहीं हुए है, तो ध्रुव जुरेल को सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतारा जा सकता है। वह इंग्लैंड की पारी में विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन वह पूरे मैच (दूसरे पारी में भी) बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।