-
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घर जाकर दी बधाई
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर की धरती एक बार फिर गौरवांवित हुई, जब यहां के दो साधारण परिवारों से ताल्लुक रखने वाले बेटों मोहम्मद सुहैल और मोहम्मद उज्जैर ने अपनी मेहनत, समर्पण और संघर्ष से नीट यूजी 2025 की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों विद्यार्थियों की सफलता को विशेष सराहना प्रदान करते हुए प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत रूप से दोनों परिवारों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करें।
इसी क्रम में मंत्री अग्रवाल ने दोनों विद्यार्थियों तक पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाई, पुष्प माला पहनाई और परिवार के साथ इस सफलता का उत्सव साझा किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मोहम्मद सुहैल और मोहम्मद उज्जैर की यह सफलता इस बात का जीवंत प्रमाण है कि कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और पारिवारिक सहयोग से किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे मेधावी विद्यार्थियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है और आगे की मेडिकल शिक्षा में यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हुई तो राज्य सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी।