लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रदेश में एलटी ग्रेड (LT Grade) के 7466 शिक्षकों की भर्ती का ऐलान कर दिया है। खुद आयोग ने इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया है, जिसके अनुसार 28 जुलाई को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होगा और उसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
यूपीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए अंतिम नोटिफिकेशन 28 जुलाई, 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसी के साथ, आवेदन प्रक्रिया भी 28 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी और इच्छुक अभ्यर्थी 28 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सभी आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को UPPSC की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
कुल 7466 पदों पर होने वाली इस भर्ती में से पुरुष शिक्षकों के लिए 4860 पद आरक्षित होंगे। महिला शिक्षकों के लिए 2525 पद निर्धारित हैं। दिव्यांगजनों के लिए 81 पद आरक्षित किए गए हैं। UPPSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि पदों की संख्या में भविष्य में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है।
शैक्षणिक योग्यता
एलटी ग्रेड शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए बीएड (B.Ed.) डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अभी विषयवार जानकारी जारी नहीं की गई है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि कुछ विषयों में शैक्षणिक योग्यता में छूट भी मिल सकती है। आयोग ने सलाह दी है कि विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उसे ध्यान से पढ़कर ही आवेदन करें।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 2 जुलाई, 1985 से 1 जुलाई, 2004 के बीच की जाएगी। इसका मतलब है कि जिन अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई, 1985 से पहले या 1 जुलाई, 2004 के बाद हुआ है, वे आवेदन के पात्र नहीं होंगे।