उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति, रोजगार, सोशल मीडिया, स्पेशल स्टोरी

Lucknow में राष्ट्र प्रेरणा स्थल तैयार, इस दिन पीएम करेंगे लोकार्पण

Lucknow में राष्ट्र प्रेरणा स्थल तैयार, इस दिन पीएम करेंगे लोकार्पण

Lucknow News: एलडीए की बसंतकुंज योजना में 65 एकड़ में फैला राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनकर तैयार है। इस समय फिनिशिंग का काम चल रहा है। इसका लोकार्पण 25 दिसंबर को भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराने की तैयारी है। इसके बाद पुराने शहर को एक बड़ा आयोजन स्थल और मनोरंजन के लिए नया पार्क मिल जाएगा। प्रेरणा स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं हैं।

तीनों प्रतिमाएं कांस्य की हैं, जो 65 फीट ऊंची हैं। इनके निर्माण पर 21 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ये प्रतिमाएं स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले प्रमुख मूर्तिकार रामसुतार और माटूराम ने बनाई हैं। तीनों विभूतियों से जुड़ी यादों को संजोने के लिए म्यूजियम भी बना है। इसके निर्माण पर 232 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

प्रेरणा स्थल पर म्यूजियम ब्लॉक, मेडिटेशन सेंटर, तीन हैलीपैड, रैली आदि के लिए काफी बड़ा मंच विकसित किया गया है। म्यूजियम ब्लॉक में दीये की आकृति वाला मॉडल लगाए जाने के बारे में जानकारों का कहना है कि पहले यही आकृति जनसंघ की पहचान थी।

  • ये भी हैं विशेषताएं
  • – यह स्थल ग्रीन कॉरिडोर से जुड़ा है जिससे आवागमन बेहद आसान है।

  • – तीनों विभूतियों की प्रतिमाएं रात में अलग-अलग रंग के वस्त्र पहने दिखेंगी। इसके लिए प्रोजेक्शन का इस्तेमाल किया जाएगा।

  • – इसका निर्माण दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था। ग्वालियर के मार्बल का इस्तेमाल किया गया है।

  • – यहां पर राजधानी का सबसे ऊंचा और सबसे बड़ा पक्का मंच है।

  • – मंच तक पहुंचने के लिए हाइड्रोलिक सिस्टम भी लगाया गया है।

  • – मंच के पीछे वीवीआईपी और वीआईपी के लिए सेफ हाउस भी बने हैं।

  • ये हैं खास बातें 
  • – 21 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं प्रतिमाओं पर

  • – 3000 लोगों की क्षमता का एम्फीथिएटर बना है

  • – 2 लाख लोगों की क्षमता वाला मैदान भी है

  • – 3 हैलीपैड बनाए गए हैं परिसर के अंदर

  • – 6300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना है म्यूजियम ब्लॉक

  • – 232 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं निर्माण पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *