Rampur: जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलने उनकी पत्नी तजीन फात्मा पहुंचीं। जेल में मुलाकात के बाद उन्होंने आजम की सेहत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजम खां की तबियत जैसे पहले थी वैसी ही है। उम्र और लगातार इलाज के कारण उनकी सेहत को लेकर चिंता बनी रहती है। हालांकि उन्होंने विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी। तजीन फात्मा ने कहा कि परिवार लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है और वह कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की लड़ाई लड़ते रहेंगे। आजम खां और अब्दुल्ला आजम रामपुर की जिला कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।
इस वजह से जेल में हैं बंद
दो पैन कार्ड मामले में सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की कैद व 50-50 हजार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई है। सिविल लाइंस थाने में शहर विधायक आकाश सक्सेना की ओर से दो पैन कार्ड रखने का मामला वर्ष 2019 में दर्ज कराया गया था। 17 नवंबर को कोर्ट ने फैसला सुनाया था।