उत्तर प्रदेश, राजनीति, हेल्थ

जनता दर्शन में स्वास्थ्य सहायता के लिए आए फरियादी को रामपुर डीएम ने सौंपा आयुष्मान कार्ड

जनता दर्शन में स्वास्थ्य सहायता के लिए आए फरियादी को रामपुर डीएम ने सौंपा आयुष्मान कार्ड

रामपुर: जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण की दिशा में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी लगातार संवेदनशील एवं जनहितकारी पहल कर रहे हैं। इसी क्रम में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान तहसील सदर अंतर्गत ग्राम डूंगरपुर निवासी मो. चमन एवं उनकी पत्नी अनम अपने स्वास्थ्य उपचार से संबंधित समस्या लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। दंपत्ति ने बताया कि आर्थिक कठिनाइयों के कारण वे आवश्यक चिकित्सीय उपचार कराने में असमर्थ हैं और उनके पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड उपलब्ध नहीं है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित पात्रता की जांच कर आयुष्मान कार्ड निर्गत कराया जाएं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीघ्र कार्रवाई करते हुए आयुष्मान कार्ड तैयार कराया गया। इसके बाद आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने खुद मो. चमन को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।

फरियादी ने जिलाधिकारी का जताया आभार

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति उपचार के अभाव में वंचित न रहे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आयुष्मान कार्ड प्राप्त होने पर लाभार्थी दंपत्ति ने डीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहायता से उन्हें अब बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *