लखनऊ: राजधानी में 19वीं रमजान के मौके पर रोजा-ए-काजमैन सआदतगंज स्थित मस्जिद कूफा में सुबह 4 बजे से मजलिस पढ़ी जाएगी। मजलिस और नमाज के बाद जुलूस निकाला जाएगा। इसके चलते बुधवार देर रात (दो बजे) से जुलूस समाप्ति तक पुराने शहर में रूट डायवर्जन किया गया है।
इन रास्तों पर रहेगा बदलाव
- कटरा (कल्लू) तिराहा से कोई भी वाहन रौजा-ए-काजमैन की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन बड़े तालाब राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे।
- लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से कोई वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर जा सकेंगे।
- टुड़ियागंज तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मंसूरनगर, गिरधारी इंटर कालेज थाना सआदतगंज की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इधर जाने वाले वाहन थाना बाजारखाला, हैदरगंज तिराहा होकर जा सकेंगे।
- मंसूरनगर तिराहे से कोई भी वाहन रौजा-ए-काजमैन की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन नौबस्ता की ओर होकर जा सकेंगे।
- सहादतगंज/रौजा ए काजमैन तिराहे से वाहन रौजा ए काजमैन इमामबाड़ा/मंसूर नगर की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन चौपटिया होकर जा सकेंगे।
- अकबरी गेट (मेफेयर) तिराहा की तरफ से वाहन नक्खास तिराहे व मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन एक मिनारा, चौक थाना चौराहा या कश्मीरी मोहल्ला होकर जाएंगे।
- कमला नेहरू क्रासिंग (मेडिकल क्रास) से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन कोनेश्वर/मेडिकल कालेज चौराहा होकर जा सकेंगे।
- रकाबगंज पुल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन नाका चौराहा/मेडिकल कालेज चौराहा होकर जा सकेंगे।