मनोरंजन, हेल्थ

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राकेश रोशन, जानिए क्यों हुए थे एडमिट

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राकेश रोशन हुए, जानिए क्यों हुए थे एडमिट

Rakesh Roshan Health Update: सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पिता और दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन को लेकर पिछले दिनों चौंकाने वाली खबर आई थी। राकेश रोशन को पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी गर्दन की एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसकी जानकारी उनकी बेटी सुनैना रोशन ने दी थी। अब राकेश रोशन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने खुद अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को अपनी सेहत की जानकारी दी और साथ ही एक मैसेज भी दिया। अस्पताल के स्टाफ से मिलते हुए अपनी तस्वीर शेयर करते हुए राकेश रोशन ने बताया कि 45 की उम्र के बाद कैसे अपने हेल्थ की नियमित जांच कराना बेहद जरूरी है।

राकेश रोशन की ब्रेन आर्टरी में था ब्लॉकेज

राकेश रोशन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘यह हफ्ता वाकई चौंकाने वाला रहा, नियमित पूरे शरीर की स्वास्थ्य जांच के दौरान, हार्ट की सोनोग्राफी कर रहे डॉक्टर ने मुझे गर्दन की भी सोनोग्राफी करवाने का सुझाव दिया। हालांकि मुझे कोई लक्षण नहीं थे लेकिन संयोग से हमें पता चला कि फिर भी मस्तिष्क तक जाने वाली मेरी दोनों कैरोटिड धमनियां 75% से ज्यादा ब्लॉक थीं। अगर इसे नजरअंदाज़ किया गया तो यह खतरनाक हो सकता है।’

राकेश रोशन ने दिया हेल्थ अपडेट

राकेश रोशन लिखते हैं- ‘मैंने तुरंत खुद को अस्पताल में भर्ती कराया और प्रिवेंटेटिव प्रोसीजर करवाया। अब मैं पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गया हूं और उम्मीद है कि जल्द ही अपने वर्कआउट पर वापस आ जाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि इससे दूसरों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की प्रेरणा मिलेगी, खासकर हार्ट और ब्रेन के मामले में। हार्ट सीटी और कैरोटिड ब्रेन आर्टरी सोनोग्राफी (जिसे अक्सर पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया जाता है) 45-50 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए जरूरी है। मुझे लगता है कि यह याद रखना जरूरी है कि रोकथाम हमेशा इलाज से बेहतर होती है। मैं आप सभी के लिए एक स्वस्थ और जागरूक वर्ष की कामना करता हूं।’

सुनैना रोशन ने दिया था हेल्थ अपडेट

पिछले दिनों ही सुनैना रोशन ने बताया था कि उनके पिता यानी राकेश रोशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके गर्दन की एंजियोप्लास्टी की गई है, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अब राकेश रोशन ने खुद पोस्ट के जरिए बता दिया है कि अब वह पूरी तरह ठीक हैं और घर लौट आए हैं। उनके पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ से लेकर रोहित रॉय तक कई सेलेब्स ने कमेंट करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *