उन्नाव: पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राज ठाकरे को चैलेंज करते हुए कहा, ‘ज़ब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे, उन्हें राम लला के दर्शन नहीं करने दूंगा।’ बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘राज ठाकरे, महाराष्ट्र में काम करने वाले उत्तर भारतीयों को पीटते थे और कांग्रेस, राज ठाकरे को सुरक्षा देने का काम करती थी।’ बृजभूषण ने ये भी कहा कि जन्म से हर व्यक्ति शूद्र होता है, कर्म से जातियों में बंट जाता है।
बृजभूषण ने ये भी कहा, ‘कोई ऐसा बयान देता है, जिससे राष्ट्र, गरीब और महापुरुष का अपमान होता है तो कानून बनाकर उसकी सुरक्षा हटा लेनी चाहिए। दरअसल बीजेपी के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह, उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं पूर्व सांसद सुनता हूं तो चोट लगती है। मैं देश का अभूतपूर्व सांसद हूं।’
उन्होंने जात-पात से उठकर काम करने की बात करते हुए कहा कि समाज को चलने के लिए पैर को शूद्र कहा गया है लेकिन जन्म से हर आदमी शूद्र होता है। लेकिन कर्म से जातियां निर्धारित होती हैं। वहीं महाराष्ट्र के नेता राज ठाकरे पर बड़ा हमला करते हुए बृजभूषण ने कहा कि वह राम मंदिर दर्शन की इच्छा प्रकट कर रहे हैं। लेकिन ज़ब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक मैं उन्हें राम लला के दर्शन नहीं करने दूंगा।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राज ठाकरे, महाराष्ट्र में काम करने वाले उत्तर भारतीय मजदूरों, ठेले वालों और गरीबों को पीटने का काम करते थे। तब कांग्रेस राज ठाकरे को सुरक्षा प्रदान करती थी। उन्होंने कहा कि जो भी राम लला के दर्शन करना चाहते हैं, हमसे संपर्क करें। हम उनकी पूरी व्यवस्था करेंगे। चाहें रुकने, खाने या किसी अन्य समस्या की बात हो, हर संभव सहायता दी जाएगी। वहीं राणा सांगा को लेकर दिए जा रहे बयान पर बृजभूषण ने कहा कि देश में जो लोग महापुरुष को लेकर ऐसे बयान देते हैं, सरकार को कानून बनाकर उनकी सुरक्षा हटा लेनी चाहिए।