मनोरंजन

India’s Got Latent विवाद पर समय रैना बोले- मैंने यूट्यूब से शो के सारे वीडियो हटाए, जांच के लिए करूंगा को-ऑपरेट

India’s Got Latent विवाद पर समय रैना बोले- मैंने यूट्यूब से शो के सारे वीडियो हटाए, जांच के लिए करूंगा को-ऑपरेट

India’s Got Latent Show Controversy: कॉमेडियन समय रैना ने अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद में सफाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दावा किया कि उन्होंने अपने शो के सारे वीडियोज यूट्यूब से हटा दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था।

समय रैना ने लिखा, ‘जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू।’

India’s Got Latent विवाद पर समय रैना बोले- मैंने यूट्यूब से शो के सारे वीडियो हटाए, जांच के लिए करूंगा को-ऑपरेट

रैना ने पोस्ट डिलीट नहीं, हाइड किए

India’s Got Latent विवाद पर समय रैना बोले- मैंने यूट्यूब से शो के सारे वीडियो हटाए, जांच के लिए करूंगा को-ऑपरेट

समय और रणवीर के खिलाफ मुंबई में दूसरी FIR

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में अब तक दो FIR दर्ज हुई। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने की है। रणवीर और समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था।

वहीं, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर बैन के लिए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह के शो देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। महिला आयोग ने भी अलाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है। सभी को 17 फरवरी को एनसीडब्ल्यू कार्यालय बुलाया गया है। इंदौर में भी रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ शिकायत की गई है।

यूट्यूब ने विवादित एपिसोड हटाया

इस बीच, मुंबई के वर्सोवा में मंगलवार सुबह यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के घर 5 पुलिस अफसरों की टीम पहुंची। मुंबई पुलिस ने 10 फरवरी को शो के होस्ट समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत शो के आयोजकों पर केस दर्ज किया था। नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) की मांग पर यूट्यूब ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवादित एपिसोड को हटा लिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *