लखनऊ: उत्तर प्रदेश में के 30 जिलों में शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, नौ जिलों में भारी और 21 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। यहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने की भी संभावना है।
लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर बना दबाव तंत्र 6 घंटों में 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर दिशा में आगे बढ़ा है। इस क्षेत्र में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। मौसम विभाग और प्रशासन की सलाह का पालन करें।
#UPCM @myogiadityanath ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें। आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, बारिश आदि आपदा…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 19, 2025
कल 70 जिलों में 16.3 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 240 मिमी बारिश मिर्जापुर के चुनार में हुई। इसके अलावा प्रयागराज में 209 मिमी, जौनपुर में 142 मिमी, सोनभद्र में 100 मिमी और वाराणसी में 92.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पूरे प्रदेश की बात करें तो 70 जिलों में 16.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यह सामान्य 8.9 मिमी से 83% ज्यादा है।
आज कहां बारिश का अलर्ट, जानिए
भारी बारिश- झांसी, ललितपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर और महोबा।
हल्की बारिश- बांदा, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया और बिजनौर।