Railway Recruitment: पूर्वी रेलवे, रेलवे भर्ती सेल ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
रिक्ति विवरण
-इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 3115 पदों को भरा जाएगा।
कब शुरू होंगे आवेदन?
-अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी। जबकि, इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 13 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
-उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास NCVT/SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
-पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष पूरी होनी चाहिए और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक)। इस प्रयोजन के लिए केवल किसी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड/प्राधिकरण द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त प्राधिकरण द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र में दर्ज आयु ही मान्य होगी।
-संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
-पूर्वी रेलवे की किसी इकाई के प्रशिक्षण स्लॉट के लिए उम्मीदवार का चयन अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरे गए डेटा/विवरण के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इसके लिए अप्लाई करने हेतु आवेदन शुल्क ₹100/- है। हालाँकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान के लिए यदि कोई लेनदेन शुल्क लगता है, तो वह उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरसी ईआर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।