Railway News: यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए रेलवे ने देश के 74,000 ट्रेन कोच और 15,000 लोकोमोटिव (इंजन) में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 12 जुलाई को हुई बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी। रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सभी कोच और इंजन में सीसीटीवी कैमरा लगाने फैसला उत्तर रेलवे में सफल ट्रायल के बाद लिया गया, जहां यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से इस पायलट प्रोजेक्ट पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। रेलवे हर कोच में 4 डोम टाइप सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। डिब्बे के हर गेट पर दो कैमरे होंगे।
संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और आसान हो जाएगी
इसके अलावा हर इंजन में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनकी पोजीशन फ्रंट, रियर और इंजन के दोनों साइड में होगी। इंजन में लोको के हर केबिन (फ्रंट और रियर) में एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे। रेलवे, सीसीटीवी डाटा पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल भी करेगा, जिससे संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और आसान हो जाएगी।
ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा लगाने का मकसद
मंत्रालय ने कहा कि यह कदम रेलवे के आधुनिकीकरण के प्रयास सुरक्षित, संरक्षित और यात्री अनुकूल यात्रा अनुभव के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद ट्रेनों में चोरी, छेड़छाड़, लूटपाट और असामाजिक तत्वों की हरकतों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी। रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी अब सख्त कार्रवाई संभव होगी।