Rail Neer Price Update: रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड ने रेल नीर की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रेलवे बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर रेल नीर नाम से बिकने वाले बोतल बंद पानी की कीमतों में 1 रुपये की कटौती की घोषणा की है। ये कटौती 22 सितंबर, 2025 से जारी होगी। नई कीमतें लागू होने के बाद 1 लीटर वाले रेल नीर की कीमत 14 रुपये हो जाएगी। वहीं, 500 मिली लीटर वाली रेल नीर की बोतलें 9 रुपये में मिलेंगी। अभी 1 लीटर वाले रेल नीर की कीमत 15 रुपये और आधा लीटर वाले रेल नीर की कीमत 10 रुपये है।
नई जीएसटी दरें लागू होने से सस्ता होगा पानी
रेल मंत्रालय ने अपने एक ऑफिशियल ट्वीट में बताया कि 22 सितंबर से लागू हो रहे नए जीएसटी सिस्टम को ध्यान में रखते हुए रेल नीर की कीमतें घटाई जा रही हैं। मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा, ”GST कम किए जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए 15 रुपये से कम करके 14 रुपये और आधा लीटर के लिए 10 रुपये से कम करके 9 रुपये करने का फैसला लिया गया है।”
GST कम किये जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए ₹15 से कम करके 14 रुपए और आधा लीटर के लिए ₹10 से कम करके ₹9 करने का निर्णय लिया गया है। @IRCTCofficial #NextGenGST pic.twitter.com/GcMV8NQRrm
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 20, 2025
दूसरी कंपनियों की पानी की बोतलें भी होंगी सस्ती
रेलवे बोर्ड ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा है कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बेचे जाने वाले आईआरसीटीसी/रेलवे द्वारा चयनित अन्य ब्रांडों की पैकेज्ड पानी की बोतलों का अधिकतम खुदरा मूल्य भी एक लीटर की बोतल के लिए 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये और 500 मिलीलीटर की बोतल के लिए 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये तक संशोधित किया जाएगा।